अयोध्या। रामनगरी (Ayodhya) में सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन की मौत हो गई। दोनों का शव कमरे में था। दुल्हन (bride) की लाश बेड पर पड़ी थी, दूल्हे का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। उधर कारण की तलाश के लिए प्रदीप के मोबाइल (mobile) को पुलिस ने कब्जे में लिया है क्योंकि शिवानी विदाई के बाद मोबाइल लेकर ससुराल नहीं आई थी।
यह भी पढ़ें-ये एक खबर बन गई सीतापुर के पत्रकार की हत्या की वजह, हुआ बड़ा खुलासा
मामला थाना कैंट के सआदतगंज मुरावन टोला का है। 7 मार्च को शादी दोनों की शादी हुई। 8 मार्च को दुल्हन (bride) अपनी ससुराल आई। सारी रस्में-रिवाजें हुईं। बताया जा रहा है कि 9 मार्च की सुबह जब दुल्हन (bride) देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो घरवाले जगाने के लिए पहुंचे। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ा। 9 मार्च यानी आज रिसेप्शन का कार्यक्रम था। बेटे-बहू की मौत के बाद से परिवार में मातम छाया है।
मृतका के पिता मंतूराम ने बताया कि (bride) शिवानी का मोबाइल (mobile) कुछ दिन पहले कपड़े धुलते समय पानी में गिर गया था। उसके पास मोबाइल नहीं था। मृतक प्रदीप के स्वजन के अनुसार शनिवार रात करीब 11:30 बजे प्रदीप कमरे में सोने चला गया। यह घटना रात 11:45 बजे से 2:30 बजे के बीच होने की आशंका है।

रविवार को विवाहोपरांत प्रीतिभोज था। सुबह सात बजे तक कमरा नहीं खुला तो खिड़की तोड़ कर देखा गया। कमरे में दोनों का शव था। पहने हुए भारी गहने उतरे हुए थे। पानी का भरा गिलास वहीं रखा हुआ था। प्रदीप का कमरा मकान के अगले हिस्से में हैं। आसपास भी कमरे हैं लेकिन रात में किसी को कमरे से कोई भी आवाज नहीं सुनाई पड़ी। प्रदीप और शिवानी दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे। विवाह तय होने के बाद से ही दोनों में बातचीत शुरू हो गई थी।
Tag: #nextindiatimes #bride #Ayodhya