डेस्क। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अमेरिका (America) यात्रा पर हैं। अब विदेश में (USA) फिर से राहुल गांधी के दिए हुए बयानों को लेकर गतिरोध छाया हुआ है। दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका में भारत सरकार और चीन को लेकर एक बयान दिया है।
यह भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चीन को संभाल नहीं पा रहे हैं, उन्हीं की वजह से चीन ने लद्दाख (Ladakh)में दिल्ली तक की जमीन पर कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यहीं नहीं रुके, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले केंद्र पर तीखा हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन (China) की स्थिति को ठीक से नहीं संभाला है।
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) और न्याय यात्रा (Nyay Yatra) ही भारतीयों से जुड़ने का एकमात्र रास्ता बचा था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश में भारत जोड़ो यात्रा इसलिए निकाली क्योंकि वे काम नहीं कर रहे थे, मीडिया काम नहीं कर रहा था, अदालतें काम नहीं कर रही थीं, कुछ भी काम नहीं कर रहा था इसलिए हमने कहा, ठीक है, चलिए सीधे चलते हैं।
वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रधानमंत्री के रूप में पहले कार्यकाल में भारत में राजनीति बदल गई। हमने राजनीति के एक ऐसे चरण में प्रवेश किया जो हमने पहले कभी नहीं देखा था। जैसे हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की नींव पर हमला। यह एक कठिन लड़ाई रही है और व्यक्तिगत रूप से, इसने मुझे बदल दिया है।
Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #America #PMModi