31.3 C
Lucknow
Sunday, July 6, 2025

स्कूल के वॉशरूम में छात्रा के साथ दुष्कर्म, सीनियर छात्र ने की हैवानियत

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्वालियर (Gwalior) के एक निजी स्कूल में सीनियर (senior student) द्वारा जूनियर छात्र से जबरदस्ती यौन संबंध (rape) बनाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र के 164 के तहत बयान रिकॉर्ड कर लिया है। पीड़ित छात्र (junior student) ने अपने साथ घटी घटना वैसे ही बताई है, जैसे स्कूल प्राचार्य ने FIR में लिखाई है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में मूक बधिर लड़की की 10 दिन बाद मौत, कांग्रेस के निशाने पर BJP

सूत्रों के मुताबिक शनिवार को आरोपी छात्र (senior student) और पीड़िता दोनों की तबीयत अचानक स्कूल में खराब हो गई थी। बीमार पड़ने के बाद दोनों स्कूल के हेल्थ सेंटर में गए थे। वहां कुछ देर बाद आरोपी छात्र जूनियर छात्रा (junior student) को बाथरूम (washroom) में ले गया। वहां उसने पीड़िता के साथ रेप (rape) किया। बाद में पीड़िता ने स्कूल में मौजूद नर्स को इसकी जानकारी दी। यह मामला प्रिंसिपल तक पहुंचा और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

दरअसल स्कूलों के हेल्थ सेंटर में बच्चों के बीमार होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जाता है। शनिवार को आरोपी छात्र (senior student) और पीड़िता दोनों हेल्थ सेंटर (health center) में थे। इसी दौरान आरोपी अपनी जूनियर को बाथरूम में लेकर चला गया। वहां जबरदस्ती उसने (rape) हवस की आग मिटाई। बता दें कि आरोपी और पीड़िता दोनों नाबालिग हैं। आरोपी की उम्र 14 साल है, जबकि लड़की की उम्र 12 साल है।

ग्वालियर (Gwalior) एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि एक नामी स्कूल के प्रिंसिपल को पता चला कि एक छात्र (senior student) ने जूनियर छात्रा का यौन उत्पीड़न (rape) किया है। उनकी शिकायत पर मामला (FIR) दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी और पीड़िता दोनों नाबालिग हैं। लड़के की उम्र 14 साल है।

Tag: #nextindiatimes #seniorstudent #Gwalior

RELATED ARTICLE

close button