एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पिछले कई दिनों से अमेरिका (America) में थीं लेकिन अब वो लौट रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपना नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) रिलीज कर दिया है। अक्षरा सिंह के इस भोजपुरी गाने को फैंस का प्यार मिल रहा है और इसमें आपको उनकी अदाएं भी देखने को मिलेंगी। ‘उल्टी पला मार के’ गाना अक्षरा सिंह यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
यह भी पढ़ें-अधूरी छोड़ दी थी कॉलेज की पढ़ाई, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं आमिर खान
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक सिंगर भी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2019 में भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म सत्यमेव जयते से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म ने उन्हें काफी लोकप्रिय कर दिया। इसके बाद उन्होंने कई मूवीज में काम किया है, जिसमें बलमा बिहार वाला, सत्या, मां तुझे सलाम, लैला मजनूं जैसे जबरदस्त फिल्में की है। उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई और आज वह करोड़ों की मालकिन है।

रिपोर्ट के हवाले से एक्ट्रेस Akshara Singh की नेट वर्थ करीब 50-55 करोड़ रुपये है। एक फिल्म के लिए वह 15-20 लाख रुपये चार्ज करती है जबकि वह अपने सिंगिग और स्टेज परफॉर्मेंस से भी तगड़ी कमाई करती है। इसके अलावा अक्षरा एक स्टेज शो करने के लिए 3-5 लाख रुपये बतौर फीस लेती हैं। एक्ट्रेस एक लैविश लाइफस्टाइल जीती है। मुंबई और पटना में उनके पास आलीशान घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। उनके पास महंगी कारें भी हैं, जिसमें स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर शामिल हैं. उनके गैराज में कई महंगी बाइक भी है।
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कई गानों को अपनी आवाज दी है लेकिन ईधर आने का नहीं, दिल बचपन से है, मेरा वतन, जरूर लगवा द, प्रपोजल जैसे सॉन्ग्स पर मिलियन व्यूज आ चुके हैं। वह बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी है, जिसमें उनका बेबाक अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की लिस्ट काफी लंबी है।
Tag: #nextindiatimes #AksharaSingh #Bhojpuri