गुवाहाटी। असम (Assam) के दिमा हसाओ जिले में एक कोयला खदान (coal mine) के अंदर फंसे खदान हादसे से अब तीन और लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। खदान से अब तक 4 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है। पहला शव बुधवार को उमरांगसू की खदान से निकाला गया। वे उन नौ श्रमिकों (workers) में से थे जो सोमवार को खदान में अचानक पानी भर जाने के बाद खदान के अंदर फंस गए थे।
यह भी पढ़ें-100 फीट तक पहुंचा असम की खदान में पानी, एक मजदूर की मौत; 8 फंसे
अभी 5 मजदूर और खदान (coal mine) में फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। मजदूर की पहचान दीमा हसाओ निवासी लगभग 27 साल के लिगेन मागर के रूप में की गई है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर इस घटना को लेकर एक पोस्ट किया। हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Sarma) ने इस मामले में बयान दिया है।
उधर हिमंत सरमा (Himanta Sarma) ने पहले दावा किया था कि खदान (coal mine) को 12 साल पहले छोड़ दिया गया था और तीन साल पहले तक यह असम खनिज विकास निगम के अधीन था। सरमा ने कहा, यह अवैध खदान नहीं बल्कि परित्यक्त खदान थी। उन्होंने ये भी कहा, ‘मजदूर उस दिन पहली बार कोयला निकालने के लिए खदान में उतरे थे।’ बचावकर्मियों ने कहा कि उमरांगसू में 3 किलो कोयला खदान में जो पानी घुसा, वह अब गंदा हो गया है क्योंकि यह कोयले के साथ मिल गया है।
हिमंत सरमा (Himanta Sarma) ने पहले दावा किया था कि खदान (coal mine) को 12 साल पहले छोड़ दिया गया था और तीन साल पहले तक यह असम खनिज विकास निगम के अधीन था। सरमा ने कहा, यह अवैध खदान नहीं बल्कि परित्यक्त खदान थी। उन्होंने ये भी कहा, ‘मजदूर उस दिन पहली बार कोयला निकालने के लिए खदान में उतरे थे।’
Tag: #nextindiatimes #coalmine #Assam