मुंबई। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी में पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ लेकिन इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya) परिवार के साथ नही दिखाई दी। जिसके बाद से अभिषेक (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या के बीच चल रही दरारों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें-कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखेगा ऐश्वर्या का जलवा
बता दें इस शादी में अभिषेक (Abhishek Bachchan) अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए तो वहीं ऐश्वर्या (Aishwarya) अपनी बेटी आराध्या के साथ अकेली नजर आईं। इस पूरी शादी में बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या बच्चन (Aishwarya) नजर नहीं आईं। इस बीच सोशल मीडिया पर तलाक (Divorce) और उसके बाद के नतीजों पर आधारित एक पोस्ट पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का रिएक्शन देखकर हर कोई हैरान है।

इस पोस्ट के चलते अभिषेक (Abhishek Bachchan) की निजी जिंदगी को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक को लेकर एक व्यक्ति ने पोस्ट किया था। उसने लिखा था- तलाक (Divorce) किसी के लिए भी आसान नहीं है। सुखी परिवार कौन नहीं चाहता? कौन अपना बुढ़ापा अपने पार्टनर के साथ नहीं बिताना चाहता? लेकिन यह हमेशा नहीं होता, जैसा हम चाहते हैं वैसा नहीं।’ यह पोस्ट Abhishek Bachchan को पसंद आई है।
अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर दोबारा शेयर किया, जिसे देखते हुए ऐश्वर्या (Aishwarya) और अभिषेक के तलाक (Divorce) की चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं। बता दें ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। वहीं इसके पहले ऐश्वर्या (Aishwarya) का दीपिका के सामने रोने का वीडियो भी वायरल हो चुका है।
Tag: #nextindiatimes #AbhishekBachchan #Divorce