17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

एयरपोर्ट पर प्रज्वल रेवन्ना को SIT ने किया अरेस्ट, आज कोर्ट में पेशी

बेंगलुरु। कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) करीब 34 दिनों बाद जर्मनी (Germany) से वापस आ गए हैं। जैसे ही वह बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आए, एसईआटी (SIT) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोप हैं।

यह भी पढ़ें-प्रज्‍वल रेवन्‍ना की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट; फरार हैं सांसद

कर्नाटक सेक्स स्कैंड पर काफी बवाल हुआ। रेवन्ना (Prajwal Revanna) को अब जेडीएस (JDS) ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। वह लुफ्थांसा की फ्लाइट एलएच0764 से गुरुवार की देर रात करीब एक बजे देश आए। जर्मनी (Germany) से आते ही रात में एयरपोर्ट से उन्हें एसआईटी (SIT) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी (SIT) की टीम अब उनसे पूछताछ करेगी और आज ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एक दिन पहले ही बेंगलुरु की एक अदालत ने बलात्कार और यौन शोषण के मामले में प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज की थी। प्रज्वल जद (एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते हैं। यौन उत्पीड़ का आरोप लगने के छह दिन बाद और हसन लोकसभा सीट पर वोटिंग एक दिन बाद 27 अप्रैल को रेवन्ना (Prajwal Revanna) देश छोड़कर चले गए थे। रेवन्ना ने अपने राजनयिक पासपोर्ट पर म्यूनिख के लिए उड़ान भरी थी। करीब 34 दिनों बाद वह बेंगलुरु (Bengaluru) लौटे हैं। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दरअसल हासन लोकसभा सीट पर मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को प्रज्वल कथित तौर पर जर्मनी चले गए थे। एसआईटी (SIT) ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के माध्यम से इंटरपोल से प्रज्वल (Prajwal Revanna) के ठिकाने के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसको लेकर इंटरपोल ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी कर चुका है। सांसदों/विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई के लिये गठित एक विशेष अदालत ने एसआईटी (SIT) के आवेदन दायर करने के बाद 18 मई को प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

Tag: #nextindiatimes #SIT #PrajwalRevanna

RELATED ARTICLE

close button