40.6 C
Lucknow
Saturday, June 14, 2025

सिद्धार्थनगर की ‘सोनम’: पत्नी ने प्रेमी संग पति को उतारा मौत के घाट, मिला कंकाल

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में भी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) जैसी ही एक वारदात सामने आयी है। यहां से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने रिश्तों पर से भरोसा ही उठा दिया। एक पत्नी ने अपने ही पति को प्रेमी (lover) के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। ये कहानी सिर्फ एक हत्या की नहीं, बल्कि रिश्तों के विश्वास को तोड़ देने वाली खौफनाक साजिश की है।

यह भी पढ़ें-एटा: तीसरी शादी की चाहत में पति ने गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट

जनपद सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के ढेबरुआ थाना क्षेत्र में सामने आया यह मामला झकझोर देने वाला है। दरअसल पति कन्नन 2 जून से लापता था। जब उसकी गुमशुदगी की जांच आगे बढ़ी, तो पुलिस ने शक के दायरे में पत्नी संगीता को लिया। कड़ाई से पूछताछ हुई, तो संगीता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने प्रेमी (lover) अनिल शुक्ला उर्फ विवेक के साथ मिलकर पति को पहले नशीला पदार्थ खिलाया और फिर बलरामपुर जिले में बहने वाली राप्ती नदी में फेंक कर हत्या कर दी।

आज ग्राम सेमरहना, जनपद बलरामपुर में राप्ती नदी किनारे एक कंकाल बरामद हुआ। कपड़ों के आधार पर परिजनों ने इसकी पहचान कन्नन के रूप में की है।पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई बाबूलाल की तहरीर पर ढेबरुआ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

मृतक के भाई ने बताया कि “मेरे भाई को मेरी भाभी संगीता और उसके प्रेमी अनिल शुक्ला ने तुलसीपुर जंगल में ले जाकर जहर दे दिया। फिर पुल के नीचे फेंक दिया। ये चिंकू नाम से घर पर आता-जाता था, हम सब उसे रिश्तेदार समझते थे। हमें नहीं पता था कि वो मौत लेकर आया है।” पुलिस की जांच में सामने आया कि संगीता और अनिल के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। पति कन्नन उनके रिश्ते में बाधा था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम भी दिया।

Siddharthnagar के क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय ने जानकारी दी है कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल किया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और आगे कोर्ट में क्या सजा मिलेगी; इस पर सबकी नजर है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर )

Tag: #nextindiatimes #crime #Siddharthnagar #SonamRaghuvanshi

RELATED ARTICLE

close button