एंटरटेनमेंट डेस्क। वो हसीना जिसे साउथ की सेक्सी सायरन कहा गया। वो हसीना जिसे देखने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते थे। ऐसा ही कुछ था Silk Smitha का जादू। वो सिल्क स्मिता जिसकी हॉटनेस का मीटर इतना हाई रहता था कि फिल्मों की लाइन उनके पास रहती थी।
यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस
गरीबी ने पढ़ाई छुड़ाकर एक्ट्रेस को 14 साल की उम्र में ही खुद से बड़े एक शराबी की पत्नी बना दिया और हाथों में पाटा-बेलन पकड़ा दिया। ससुराल की प्रताड़ना और पति की मार से तंग आकर ससुराल से भागकर चेन्नई पहुंच गई। गुजारा करने के लिए कुछ दिन हाउस हेल्प के तौर पर काम किया। फिर आंटी की मदद से एक अभिनेत्री का टचअप करने का काम मिला और मेकअप आर्टिस्ट बन गई।

इस दौरान फिल्मों से जुड़े लोगों से दोस्ती करना शुरू किया। कुछ ने सेंसेशनल फोटोशूट कराने की सलाह दी। एक ऑडिशन के दौरान इतने सिजलिंग पोज दिखाए कि प्रोड्यूसर की नजर पड़ गई और आइटम सॉन्ग में ले लिया गया। यहीं से शुरू हुआ ग्लैमर की दुनिया का खेल। जिन प्रोड्यूसर्स ने काम दिया, उन्होंने बदले में जमकर इस्तेमाल किया।
साल 1980 में फिल्म ‘वंदिचक्करम’ रिलीज हुई। फिल्म में उन्होंने सिल्क नाम का किरदार निभाया था। यहीं से उन्होंने अपने नाम में सिल्क जोड़ लिया और स्मिता से सिल्क स्मिता बन गईं। अपने करियर में 450 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया। आईटम सॉन्ग्स से लेकर फिल्मों में सिल्क का बोलबाला था। सिल्क की फीस उस वक्त 50 हजार थी। वहीं फिल्मों के लिए 1 लाख से ज्यादा लेने लगीं। सिल्क डिप्रेशन में रहने लगीं थी और आखिरकार 23 सितंबर 1996 को सिल्क अपने घर पर पंखे से लटकी पाईं गईं।
Tag: #nextindiatimes #SilkSmitha #Entertainment #Bollywood




