नई दिल्ली। दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री (Delhi CM) कौन होगा, यह सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा। बुधवार शाम 7 बजे BJP के विधायक दल (legislature party) की बैठक बुलाई गई है, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। उससे पहले दिन में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
यह भी पढ़ें-दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर कांग्रेस आक्रामक, रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा
बैठक के बाद विधायक दल (legislature party) का नेता एलजी ऑफिस जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा, जिसे एलजी मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेजेंगे। उसके बाद गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। BJP संसदीय दल की बैठक पूरी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में दिल्ली के नए सीएम (Delhi CM) का नाम तय हो गया है। वहीं इसके लिए दो नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया गया है। बीजेपी ने ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और BJP के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ दिल्ली विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे, जिसमें अपना नेता चुना जाएगा, जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री (Delhi CM) होगा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए कुल तीन मंच बनाए जाएंगे, जिसमें एक मंच 40 गुणा 24 और दो मंच 34 गुणा 40 के होंगे। मंच पर करीब 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी।

वहीं, आम लोगों के बैठने के लिए 30 हजार कुर्सियां लगाई जाने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि 1.5 लाख लोगों के आने की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी व वीआईपी शामिल होंगे। वहीं, इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की भी उम्मीद है। कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ मार्ग परिवर्तन और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिसको लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
Tag: #nextindiatimes #DelhiCM #BJP