32 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर कांग्रेस आक्रामक, रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

डेस्क। दिल्ली रेलवे स्टेशन (Delhi Railway Station) पर हुए हादसे के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। यह बात कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। वे शहर के होटल ममाज में यूथ कांग्रेस (Congress) के मध्य जोन की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने आए थे।

यह भी पढ़ें-..तो बंद होगी टिकट की बिक्री, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद यूपी अलर्ट

उन्होंने कहा कि दिल्ली स्टेशन (Delhi Railway Station) पर 18 से ज्यादा यात्रियों की मौत हुई है। सरकार ने कुंभ में सबको बुला तो लिया, लेकिन व्यवस्थाएं नहीं कर पाए। उन्होंने कुंभ स्नान के लिए कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के जाने के बारे में किए गए सवाल पर उन्होंने टालमटोल करते हुए कहा कि हम 19 फरवरी को कुंभ जा रहे हैं। दिल्ली के चुनाव में सपा द्वारा आम आदमी पार्टी को समर्थन दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का निर्णय था कि हमें अलग ही चुनाव लड़कर आगे बढ़ना है। हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है और हम आगे बढ़े हैं।

उन्होंने कहा कि सोचा था कि इटावा में काफी विकास हुआ होगा लेकिन यहां की स्थिति खराब है। सड़कें खराब है, जाम की अधिक समस्या है। उन्होंने कहा कि इटावा में भी कांग्रेस (Congress) मजबूत स्थिति में हैं, यहां पर युवा संगठन को आगे बढ़ाया जा रहा है। केन्द्रीय बजट पर कहा कि यह बजट उद्योगपतियों के लिए बनाया गया है।

बता दें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (Delhi Railway Station) पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण शनिवार देर शाम भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लेटफॉर्म नंबर 12,13,14,15 और 16 पर भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ। केंद्र ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। एलएनजेपी अस्पताल में 15 और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 3 लोगों को मृत घोषित किया गया।

Tag: #nextindiatimes #Congress #DelhiRailwayStation

RELATED ARTICLE

close button