32.6 C
Lucknow
Tuesday, April 15, 2025

IPL स्टार अभिषेक शर्मा की गर्लफ्रेंड हैं कितनी अमीर, करती हैं ये काम

स्पोर्ट्स डेस्क। 55 गेंदों पर 141 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की हर कोई तारीफ कर रहा हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अभिषेक ने बल्ले से जो तबाही मचाई, उससे हर कोई इंप्रेस हुआ। 24 साल के अभिषेक ने बेहद ही कम समय में जो सफलता हासिल की है, उसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का भी हाथ रहा है। अभिषेक युवी को अपना गुरू मानते हैं।

यह भी पढ़ें-IPL में क्या होता है डक, गोल्डन डक और डायमंड डक का मतलब?

बता दें कि अभिषेक (Abhishek Sharma GF) की सिर्फ क्रिकेट लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में हैं। फैंस ये जानने को बेताब हैं कि वह मौजूदा समय में किसे डेट कर रहे हैं? दिसंबर 2024 में Reddit ने अभिषेक शर्मा की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल को देखा गया। उन तस्वीरों से इस खबर को हवा मिली कि अभिषेक शर्मा लग्जरी महिला ब्रांड LRF की फाउंडर लैला फेसल (Laila Faisal) को डेट कर रहे हैं।

इसको लेकर दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन रिपोर्ट्स की वजह से ऐसा माना जा रहा है। दोनों एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और ये कयास लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। इंस्टाग्राम पर 28,000 से अधिक फॉलोअर्स के साथ, लैला ने खुद अक्सर फैशन टिप्स और लाइफस्टाइल को लेकर पोस्ट करती रहती हैं।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को अपनी लव लाइफ की वजह से विवादों में भी रहना पड़ा है। पिछले साल 2024 में फरवरी में एक मॉडल ने सुसाइड कर ली थी, जब पुलिस ने जांच शुरू की थी तो पाया गया कि वह मॉडल अभिषेक शर्मा की दोस्त थी। उस मॉडल का नाम तान्या सिंह (Tanya Singh Abhishek Sharma Ex GF) था, जिसका शव सूरत स्थित घर पर लटका पाया गया था।

Tag: #nextindiatimes #AbhishekSharma #IPL2025

RELATED ARTICLE

close button