लाइफस्टाइल डेस्क। Women Floral Dress की मांग गर्मियों में सबसे ज्यादा रहती है। यह ड्रेस पहनने के बाद न सिर्फ आराम देती है बल्कि लुक को भी खूबसूरत बनाती है। गर्मियां (summer) शुरू होते ही इन फ्लोरल ड्रेस (floral dress) की बिक्री में काफी तेजी आई है।
यह भी पढ़ें-उर्फी जावेद ने इस खास साड़ी में बरपाया कहर, देसी लुक के दीवाने हुए फैंस
गर्मियों (summer) के मौसम में महिलाएं कुछ इस तरह का आउटफिट स्टाइल करना पसंद करती हैं जिसमें वो कंफर्टेबल रहे साथ ही खूबसूरत भी नजर आए। वहीं अगर आप गर्मियों के मौसम में न्यू लुक चाहती हैं तो आप फ्लोरल प्रिंट ड्रेसेस (floral dress) का चुनाव कर सकती हैं। यह फ्लोरल ड्रेस समर सीजन में न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इसे स्टाइल करने के बाद आप सुंदर भी नजर आएंगी।

अगर आप डार्क कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल मिडी ड्रेस (floral dress) स्टाइल कर सकती हैं। यह ड्रेस 3/4 स्लीव्स साथ ही, लॉन्ग है और ये ड्रेस न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आप कहीं घूमने जाने के दौरान वियर कर सकती हैं। इस तरह कीड्रेस आप 900 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप लेस वर्क फुटवियर स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह की ब्लैक और व्हाइट मिडी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। इस ड्रेस (floral dress) में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। फ्लोरल पैटर्न में आप इस तरह की साइड स्लिट ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं और इस ड्रेस में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस ड्रेस को आप बीच पर घूमने के दौरान वियर कर सकती हैं और इस ड्रेस को आप 1,000 रुपये में खरीद सकती हैं।
Tag: #nextindiatimes #floraldress #summerfashion