मेरठ। मेरठ (Meerut) लिसाड़ीगेट के सोहेल गार्डन में किराए के मकान में रहने वाले राज मिस्त्री व उसके पूरे परिवार की निर्मम हत्या (murder) कर दी गई। शहर के भीड़ वाले इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है। जांच के लिए फॉरेसिंक टीम (Forensic team) बुला ली गयी।
यह भी पढ़ें-पहले रेती गर्दन फिर काट दी उंगलियां, नालंदा में मासूम की निर्मम हत्या
मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एडीजी डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन ताडा समेत पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शहर भर के थानों की पुलिस फोर्स व भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मी तलब कर ली गयीं।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से रुड़की के रहने वाले राज मिस्त्री का काम करने वाला मोइन पुत्र नसीर का परिवार लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में साजिद के मकान में किराए पर रहता है। करीब दो माह पहले मोइन रुडकी स्थित अपना मकान व जमीन बेचकर पत्नी असमा व तीनों बेटियों अक्सा 8 साल, अदिबा 2.5 साल व एक अन्य छह माह की मासूम को लेकर मेरठ (Meerut) आ गया था। उसने लिसाडीगेट के सोहेल गार्डन में एक प्लाट खरीदा था।
इस प्लाट पर बीती शाम मोइन ने लैंटर डाला था। मजदूरों को भेजकर वह अपने घर परिवार के पास आ गया था। तब से उसको किसी ने नहीं देखा था। किराए के जिस मकान में वह रहता था, उसके मेन गेट पर ताला लटका था। मोइन का बड़ा भाई तस्लीम इसी क्षेत्र के पौदीना इलाके में रहता है। तस्लीम अपने भाई के मोबाइल को सुबह से मिला रहा था। लगाताार स्वीच ऑफ जा रहा था। तस्लीम का एक और भाई मोबिन भी सोहेल गार्डन में रहता है। उसने मोबिन से पूछा कि मोइन कहा हैं। जो दो भाई बाहर रहते हैं उनसे भी मोबाइल पर जानकारी ली लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। शाम को तस्लीम व मोबिन तलाशते हुए मोइन के घर जा पहुंचे।
Tag: #nextindiatimes #Meerut #murder