12.1 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

पहले रेती गर्दन फिर काट दी उंगलियां, नालंदा में मासूम की निर्मम हत्या

Print Friendly, PDF & Email

नालंदा। नालंदा (Nalanda) के बिहार शरीफ के नूरसराय थाना के डोईया गांव में सोमवार की सुबह 5 साल के बच्चे की हत्या (murder) से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में मृतक के पिता (father) सोनू पासवान ने बताया कि रविवार की देर शाम से ही दीपांशु कुमार अपने घर के पास से गायब हो गया था। गायब होने के बाद स्वजन ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की।

यह भी पढ़ें-नए साल के पहले दिन लखनऊ में हत्याकांड, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

परिजनों ने शाम को ही किसी अनहोनी की आशंका जताई थी। परिजनों ने घटना के पीछे हत्या (murder) की आशंका जताई है क्योंकि बच्चे की उंगलियां कटी हुई है और पास में खून के धब्बे भी पाए गए हैं। गांव के ही कुछ दूरी पर टावर के पास पुआल की ढेर में दीपांशु के शव को ग्रामीणों ने देखा। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ संजय जयसवाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं इस मामले (murder) में एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एफएसएल और डाग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी भी घटनास्थल पर मुस्तैद दिखाई दिए।

मृतक दीपांशु कुमार की नानी सुलेखा देवी ने बताया कि कल शाम से खेलने के दौरान अचानक गायब हो गया था, काफी खोजबीन की गई, मगर वो नहीं मिला।पुलिस को भी गायब होने की जानकारी दी गई मगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गांव के बाहर धान के पुंज के अन्दर शव को छुपा दिया गया था, मेरे नाती की उंगली कटी हुई है और गर्दन रेता हुआ है। बच्चे की नानी ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। उन्हीं लोगों ने इस घटना (murder) को अंजाम दिया है।

Tag: #nextindiatimes #murder #Nalanda

RELATED ARTICLE

close button