30 C
Lucknow
Wednesday, June 26, 2024

दुल्हन बनने वाली हैं एमी जैक्सन, प्राइवेट जेट पर की बैचलरेट पार्टी

Print Friendly, PDF & Email

एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्ट्रेस और मॉडल एमी जैक्सन (Amy Jackson) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट में छाई हुई हैं। एमी जैक्सन (Amy Jackson) जल्द ही लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Ed Westwick से शादी करने जा रही हैं। शादी से पहले एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने गर्ल गैंग के साथ बैचलरेट एन्जॉय की है, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट की हैं।

यह भी पढ़ें-एल्विश यादव पर FIR दर्ज, की थी यूट्यूबर सागर ठाकुर की पिटाई

एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने गर्ल गैंग के साथ प्राइवेट जेट पर बैचलरेट एन्जॉय की है। ब्राइड-टू-बी एमी जैक्सन (Amy Jackson Instagram) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैचलरेट की कई फोटोज और वीडियोज पोस्ट की हैं। एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने अपनी दोस्तों के साथ फ्रांस में एक प्राइवेट जेट पर बैचलरेट (bachelorette) सेलिब्रेट किया है। बैचलरेट (bachelorette) की फोटोज में एमी जैक्सन व्हाइट कलर का सूट, सिर पर हैट और हाथों में नेट गलव्स पहने बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं।

एमी जैक्सन (Amy Jackson Photos) पहली फोटो में व्हाइट बॉसी लुक में प्लेन की सीढ़ियों पर चढ़ती दिखाई दे रही हैं तो एक अन्य फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी एक दोस्त को बड़ी-सी स्माइल के साथ गले लगा रही हैं। एमी जैक्सन (Amy Jackson) की गर्ल गैंग बैचलरेट (bachelorette) की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

बता दें, एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने लॉन्ग टॉइम बॉयफ्रेंड Ed Westwick से जनवरी 2024 में सगाई की थी और अब एक्ट्रेस जल्द ही शादी भी करने जा रही हैं। ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस होने के बावजूद एमी जैक्सन (Amy Jackson Movies) ने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने ‘क्रैक’, ‘सिंह इज ब्लिंग’,’ 2.0′, ‘थेरी’, ‘मिशन चैप्टर 1’, ‘फ्रीकि अली’, ‘पेरिस पेरिस’, ‘बूगल मैन’, ‘येवादु’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

Tag: #nextindiatimes #AmyJackson #bachelorette

RELATED ARTICLE