कासगंज। थाना दरियायाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के पास गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं (devotees) से भरी ट्रैवगंज (Daryabganj) पटिक्टर (tractor) ट्राली तालाब में पलट गई है। बच्चों और महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक लोगों की डूबने से दर्दनांक मौत की सूचना आ रही है। ग्रामीणों द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है। कई गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं (devotees) को रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें-हरदा में अब तक 12 की मौत, सेना से मांगे हेलीकॉप्टर, बुलाई गई आपात बैठक
एटा के जैथरा थाना क्षेत्र कसा पूर्वी गांव से सुबह दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण ट्रैक्टर (tractor) में सवार होकर कादरगंज गंगा घाट पर स्नान के लिए निकले थे। ट्रैक्टर-ट्राली में महिलाओं के साथ-साथ कई बच्चे भी थे। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे दरयाबगंज (Daryabganj) के नजदीक हाईवे पर अचानक ट्रैक्टर (tractor) की कपलिंग टूट गई। इससे ट्रैक्टर (tractor) और ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरे। इसके बाद चीख-पुकार मच गई।
डीएम से पुष्टि हुई है 7 बच्चे 8 महिलाओं समेत 15 शव निकाले जा चुके हैं। तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) अभी भी जारी है। घटनास्थल पर अपरा-तफरी और चीख पुकार मची है। आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य (Rescue operation) में जुटे हैं। पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं (devotees) को भेजा गया है। अब तक 15 श्रद्धालुओं (devotees) की मौत हो चुकी है।
हाईवे (highway) से गुजरते लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने तालाब से लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। दोपहर 12 बजे तक 15 शव निकाले जा चुके थे। (tractor) हादसे की सूचना पर कसा पूर्वी गांव से लोग पहुंच गए और तालाब के किनारे कोहराम मच गया। भीड़ के चलते हाईवे का यातायात भी प्रभावित हुआ। सीओ पटियाली विजय राणा ने बताया कि राहत कार्य जारी है। कई लोगों का जिला अस्पताल (district hospital) में उपचार किया जा रहा है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास चल रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #tractor #devotees #kasganj