11 C
Lucknow
Sunday, December 21, 2025

दिन में 10 बार महिला को मजबूरन Kiss करते थे सैफ अली खान, बदले में मिलते थे इतने रुपए

एंटरटेनमेंट डेस्क। शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान का बेटा होने के बाद भी Saif Ali Khan को अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष झेलना पड़ा था। इस दौरान उन्होंने उस समय को भी याद किया, जब 21 साल की कम उम्र में शादी के बंधन में बंधने के बाद जब उनके सामने सेट पर काम की खातिर किसी अन्य महिला को किस करके पैसा कमाने की डिमांड रखी गई थी।

यह भी पढ़ें-दो पत्नियां-13 नाती-पोते; जानें आखिर धर्मेंद्र के साथ क्यों नहीं रहती हेमा मालिनी

सैफ अली खान ने बताया था कि मुझे हर हफ्ते 1000 रुपए मिलते थे क्योंकि एक प्रोड्यूसर ने मेरे सामने ये डिमांड रखी थी कि मुझे उनके गाल पर दिन में 10 बार किस लेनी है। जितनी बार मैं ये करता था, मुझे पैसा मिलता था। लोग मुझे ये कहते थे कि मैं कितना लकी हूं कि मुझे कई चांस मिल रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं था कि मुझे बेस्ट फिल्में मिल रही हैं या मैं मेन लीड किरदार निभा रहा हूं। मैं हर फिल्म में सेकंड या थर्ड लीड था।

अमृता सिंह और सैफ अली खान की लव स्टोरी साल 1990 में फिल्म ‘बेखुदी’ के सेट पर शुरू हुई थी। उस समय जहां सैफ एक स्ट्रगलर थे तो वहीं अमृता इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुकी थीं। दोनों ने अक्टूबर 1991 में शादी की थी लेकिन 13 साल बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह साल 2004 में तलाक लेकर अलग हो गए।

अमृता सिंह और सैफ अली खान के दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ी सारा अली खान और छोटे इब्राहिम अली खान हैं। जब सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक हुआ था, तो उस समय एक्टर ने उन्हें 5 करोड़ तक की एलिमोनी दी थी, जिसमें से 2.5 वह पहले ही दे चुके थे।

Tag: #nextindiatimes #SaifAliKhan #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button