29.5 C
Lucknow
Saturday, September 27, 2025

ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद टूट गए थे सलमान खान, ये गाना सुनकर खूब रोते थे

एंटरटेनमेंट डेस्क। Salman Khan और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी साल 2002 में काफी चर्चा में रहीं। उनकी प्यार की कहानी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर शुरू हुई थी। हालांकि जल्द ही इन दोनों का ब्रेकअप हो गया।

यह भी पढ़ें-ये इंडियन क्रिकेटर माधुरी दीक्षित के प्यार में था पागल, अधूरी रह गयी लव स्टोरी

ऐश्वर्या और सलमान खान तो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं, लेकिन उनके प्यार के किस्से आज भी बॉलीवुड में गूंजते हैं। सलमान खान के ऐश्वर्या के प्रति ऑबसेसिव बिहेवियर से लेकर भाईजान के टूटे दिल का हाल अब तक कई मेकर्स और एक्टर्स सुना चुके हैं। हाल ही में एक लिरिसिस्ट ने बताया कि जब सलमान खान का ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप हुआ था, उसके बाद वह एक गाने के बजते ही सेट पर फूट-फूटकर रोने लग जाते थे।

समीर अंजान ने सेट से जुड़ा सलमान खान का एक किस्सा बताते हुए कहा, “टाइटल ट्रैक उन्हें (ऐश्वर्या राय) को ध्यान में रखकर नहीं लिखवाया गया था। वो जो लिखवाया गया था, वह उनकी असली ऐश्वर्या राय संग टूटी कहानी को महसूस करते थे। वह हिमेश रेशमिया को बुलाकर शॉट देने से पहले उनसे गाना गंवाते थे और खूब रोते थे”।

वैसे तो तेरे नाम का हर गाना काफी पॉपुलर हुआ था, लेकिन ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद जो सलमान खान को रुला देता था, वह क्यों किसी को वफा के बदले वफा नहीं मिलती थी’ था। उन्होंने कहा, “वह हिमेश को कहते थे, तू मेरे पास आ और ये गाना मुझे सुना। खास तौर पर ‘वफा’ वाला जो गाना था। पहले सलमान खान ये गाना सुनकर सेट पर रोते थे और उसके बाद ही शॉट देने जाते थे। उनके जख्म उस वक्त बिल्कुल ताजा थे”।

Tag: #nextindiatimes #SalmanKhan #AishwaryaRai

RELATED ARTICLE

close button