डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (examinations) आज से शुरू हो गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का उत्साह देखने को मिल रहा है। ये परीक्षाएं देश भर के 7800 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं, जिसमें करीब 44 लाख छात्र हिस्सा लेंगे। छात्रों पर CCTV कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें-NTA ने दोबारा घोषित किया NEET UG रिजल्ट, ऐसे करें चेक
देश की राजधानी दिल्ली में परीक्षार्थियों ने बताया कि वे पूरी तैयारी के साथ परीक्षा (examinations) देने आए हैं और उन्हें स्कूल में भी अच्छे से पढ़ाया गया है। हालांकि कुछ छात्रों ने कहा कि उन्हें साइंस और मैथ्स विषयों से खासा डर लगता है लेकिन उन्होंने पूरी तैयारी करने का भरोसा जताया और उम्मीद जताई कि उन्हें इन विषयों में भी अच्छे अंक मिलेंगे।
वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी हजारों की संख्या में छात्र परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचे हैं। इस दौरान कई छात्र अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे, जिनके चेहरे पर थोड़ी घबराहट के साथ-साथ आत्मविश्वास भी दिखाई दिया। अपने बच्चों को परीक्षा (examinations) के लिए भेजते समय अभिभावक भी काफी खुश नजर आए। कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को तिलक चंदन लगाकर और मिठाई खिलाकर परीक्षा केंद्र भेजा। बता दें कि परीक्षा (examinations) में करीब 44 लाख छात्र शामिल होंगे।

इन परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए देश भर में 7800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की हाई स्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेंगीं। वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड ने अपने परीक्षा केंद्रों की निगरानी करने के लिए इस बार किसी भी फ्लाइंग स्क्वायड का गठन नहीं किया है। पिछले साल की तरह केंद्र पर एक ऑब्जर्वर होगा।
Tag: #nextindiatimes #examinations #CBSE