25 C
Lucknow
Tuesday, November 18, 2025

बॉलीवुड की शापित फिल्म जिसे बनने में लगे 24 साल, दो एक्टर्स की हो गई थी मौत

एंटरटेनमेंट डेस्क। अक्सर ऐसे किस्से और कहानी हमनें खूब सुने और देखे हैं कि ये film मनहूस है या फिर शापित है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई फिल्में ऐसी रही हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बनाने में सालों लग गए और तो और फिल्म जब तक बनी तब तक इसके डायरेक्टर और एक्टर की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन हस्तियों के पास नहीं है अपना घर, एक का नाम सुनकर लगेगा झटका

साल 1986 में एक फिल्म आई, जिसका नाम था ‘लव एंड गॉड’। इस फिल्म को डायरेक्ट किया के.आसिफ ने और फिल्म में लीड रोल में निम्मी और संजीव कुमार थे। इस फिल्म को बनने में पूरे 24 साल लग गए थे। फिल्म की रिलीज इतनी टली कि इस बीच में फिल्म के डायरेक्टर के.आसिफ का निधन हो गया और फिल्म के दो एक्टर्स की भी जान चली गई। के.आसिफ इस फिल्म से पहले मुगल-ए-आजम बना चुके थे।

के.आसिफ ने जब इस फिल्म पर काम करना शुरू किया तो उन्होंने ये फैसला किया कि फिल्म को लैला और मजनू पर बनाया जाएगा। फिल्म की कहानी दो अरबी किरदारों ‘लैला और कैश’ की थी। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी और उस वक्त के सबसे टॉप एक्टर गुरूदत्त को इस फिल्म के लिए फाइनल किया। साल 1962 में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हुई लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनका निधन हो गया। इसके बाद ये फिल्म फिर से लटक गई।

फिर उन्होंने फिल्म में संजीव कुमार को मजनू और निम्मी को लैला के रोल के लिए फाइनल किया। शूटिंग साल 1970 में दोबारा शुरू हुई। इसी बीच साल 1971 में संजीव कुमार अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में कुछ वक्त के लिए बिजी हुए। अपने काम को निपटाकर जब संजीव कुमार के.आसिफ के घर उनसे मिलने गए। इसी बीच अचानक के.आसिफ को सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्होंने संजीव कुमार की बांहों में ही दम तोड़ दिया।

के.आसिफ की मौत ने संजीव कुमार को अंदर से झकझोर दिया था। फिल्म की शूटिंग बार-बार रुक रही थी। फिल्म पर लगाने के लिए पैसों की भी दिक्कत आई, लेकिन कैसे भी करके संजीव कुमार फंड जुटाने में लग गए। जैसे तैसे शूटिंग शुरू हुई लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। कुछ दिन बाद ही संजीव कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

इस फिल्म ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी और कहा कि ये मनहूस और शापित फिल्म है। तीन मौतें इस फिल्म के चलते हुईं, लेकिन केसी बोकाडिया ने फिल्म पर पैसा लगाया था तो उन्हें कैसे भी करके ये फिल्म रिलीज करनी थी। फिल्म की बची हुई शूटिंग बॉडी डबल के साथ हुई और आखिरकार ‘लव एंड गॉड’ साल 1986 में रिलीज हुई, लेकिन फिल्म की एडिटिंग और बाकी काम इतना खराब था कि इसे किसी ने पसंद नहीं किया और ये फिल्म फ्लॉप रही।

Tag: #nextindiatimes #Bollywood #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button