33 C
Lucknow
Thursday, October 31, 2024

महिलाओं में चक्कर आने की वजहें हो सकती हैं बेहद खतरनाक, जरूर ध्यान दें

Print Friendly, PDF & Email

हेल्थ डेस्क। सिर में अचानक तेज दर्द होना या सिर घूमने को चक्कर आना (dizziness) कहते हैं। महिलाओं में चक्कर आने को केवल प्रेग्नेंसी (pregnancy) से जोड़ कर देखा जाता है लेकिन कई बार महिलाओं में चक्कर आना (dizziness) किसी विटामिन (vitamin) की कमी, थकावट, नींद पूरी न होने या किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें-टूटते और बेजान बालों से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये आसान से टिप्स

अक्सर इसे हम हल्के में लेते हैं लेकिन जल्दी-जल्दी ऐसा होने पर ये किसी गंभीर बीमारी (disease) का संकेत हो सकता है। इसलिए अगर आपके साथ भी ऐसी समस्याएं हो रही है तो अपने डॉक्टर (doctor) से जरुर सलाह लें। चक्कर आना (dizziness) जो लंबे समय तक रहता है, इसका मतलब हो सकता है कि आपको कोई अधिक गंभीर समस्या है जिसकी जांच की जानी चाहिए।

ब्लड-प्रेशर कम होना:

कई बार अचानक से ब्लड प्रेशर (blood pressure) कम होने पर चक्कर (dizziness) आने लगते है, ऐसा लगता है कि कुछ पलों के लिए आंखों के सामने अंधेरा छा गया है। अगर लंबे समय से आपको ये समस्या हो रही है तो डॉक्टर (doctor) की सलाह लेकर दवाई शुरू करनी चाहिए।

हीमोग्लोबिन की कमी होना:

Hemoglobin में कमी होना चक्कर आने (dizziness) के प्रमुख कारणों में से एक है। महिलाओं में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। डेली डाइट में आयरन की कमी, प्रेग्नेंसी और पीरियडस के दौरान अत्याधिक ब्लीडिंग होने की वजह से शरीर में हीमोग्लोबिन (hemoglobin) की मात्रा कम हो सकती है। हीमोग्लोबिन (hemoglobin) कम होने पर महिलाओं को सिरदर्द, कमजोरी और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए महिलाओं को अपनी डाइट में मछली, हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, चुकंदर, अंडे और ड्राई-फ्रूट्स आदि शामिल करने चाहिए।

माइग्रेन के कारण:

अक्सर Migraine में तेज सिरदर्द होने की वजह से चक्कर आते (dizziness) हैं साथ ही सिरदर्द के साथ उल्टी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। महिलाओं में ये हार्मोन के असंतुलन के कारण होता है। माइग्रेन (migraine) से बचने के लिए महिलाओं को अपनी जीवनशैली और आहार में कुछ बदलाव करने चाहिए। जैसे दिन भर में 10 से 12 गिलास पानी जरूर पिएं, चाय-कॉफी का कम सेवन करें, ज्यादा मिर्ची वाला भोजन न खाएं, वॉक करने की आदत डालें और अपनी डाइट में छाछ, सूप और नारियल पानी शामिल करें।

Tag: #nextindiatimes #dizziness #hemoglobin

RELATED ARTICLE

close button