20 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

विदेशों में भी श्रीराम की धूम, टाइम्स स्क्वायर पर लगी मंदिर की 3D तस्वीरें

डेस्क। अयोध्या (Ayodhya) राम (Ram) मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पल जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही रामभक्तों (Ram) में गजब उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे हिंदुओं ने भी इस जश्न का उत्साह मनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा है। विश्व भर (world) में बसे सनातनी ने खास उत्सव का आयोजन किया है।

यह भी पढ़ें-अयोध्‍या पहुंचे PM मोदी, कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा प्राण प्रत‍िष्‍ठा कार्यक्रम

विदेशों (world) से कई तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें हिंदुओं का उत्साह, जोश और खुशी साफ नजर आ रही है। 22 जनवरी के जश्न और उत्साह ने भारत की सीमा पार कर ली है। दरअसल, अमेरिका (America) में (Ram) प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। टाइम्स स्क्वायर में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी और उत्साह जताया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर (Times Square) में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा और साथ ही वाशिंगटन डीसी, एल और सैन फ्रांसिस्को में भी अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कई मंदिरों में राम (Ram) भजन की गूंज है और भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं। मॉरीशस (Mauritius) के हर एक मंदिर को दीपों से सजाने की योजना बनाई गई है। मंदिरों में रामायण की चौपाई और भजन का आयोजन किया गया है। साथ ही, बताया जा रहा है कि मॉरीशस (Mauritius) के सभी मंदिरों में पूरे दिन ‘रामचरितमानस’ की चौपाइयां गूंजेंगी। जगह-जगह भगवान राम (Ram) के होर्डिंग्स लगाए गए है। इस दिन सभी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी की भी घोषणा की गई है, ताकि लोग अपने आसपास आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो सकें।

22 जनवरी को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह – Saralnama

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सैकड़ों मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही, सिडनी में भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोगों ने भव्य कार रैली निकाली थी। राम (Ram) भक्तों का उत्साह और खुशी देखकर हर कोई हैरान था। पूरे रैली में लोग नाचते और झूमते नजर आ रहे थे। सभी के हाथों में भगवान राम का भगवा झंडा भा था।

Tag: #nextindiatimes #Ram #TimesSquare #world

RELATED ARTICLE

close button