11.4 C
Lucknow
Saturday, January 25, 2025

अयोध्‍या पहुंचे PM मोदी, कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा प्राण प्रत‍िष्‍ठा कार्यक्रम

Print Friendly, PDF & Email

अयोध्या। PM नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि परिसर पहुंच गए हैं। सुबह साढ़े 10 बजे वे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट Maharishi Valmiki Airport) पहुंचे। यहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए मंदिर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने अयोध्या (Ayodhya) धाम का वीडियो बनाया। PM दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विधि-विधानों को पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें-रामलला का भव्‍य प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह आज, CM योगी पहुंचे अयोध्‍या

इसके बाद 1 बजे वे (PM) सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर करीब 2:15 बजे वे श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) परिसर स्थित कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। करीब 4 घंटे 35 मिनट के कार्यक्रम के बाद दोपहर 3 बजे वे दिल्ली लौट जाएंगे।

प्रधानमंत्री (PM) ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का अनुष्ठान किया। इस दौरान उन्होंने उपवास, जप और गोपूजन किया। वे 11 दिन तक फर्श पर सोए और सिर्फ नारियल पानी, फल खाकर रहे। (PM) मोदी इस दौरान रामायण (Ramayana) से जुड़े 4 राज्यों के 7 मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किए।

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बस एक दिन बाकी, अयोध्या  में 5 घंटे बिताएंगे PM मोदी, कुछ ऐसा होगा पूरा शेड्यूल | Moneycontrol Hindi

प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने 11 जनवरी को 10 मिनट 50 सेकेंड का एक ऑडियो मैसेज जारी किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि, वह यम नियम का पालन करेंगे। उन्होंने कहा था, मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है। ये मेरे लिए कल्पनातीत अनुभूतियों का समय है। मैं भावुक हूं, भाव-विह्वल हूं। मैं जीवन में पहली बार इस तरह के मनोभावों से गुजर रहा हूं।

Tag: #nextindiatimes #PM #MODI #ayodhya

 

RELATED ARTICLE

close button