32 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

NCERT ने हटाए बाबरी, गुजरात दंगे के टॉपिक; अब छात्र पढ़ेंगे ये चैप्टर

डेस्क। एनसीईआरटी (NCERT) ने 12वीं पॉलिटिकल साइंस की किताब से कई चैप्टर हटा दिए हैं। बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े टाॅपिक को हटा दिया गया है। अब पॉलिटिकल साइंस (Political Science) की किताब में छात्रों को राम राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ें टाॅपिक को विस्तार से पढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स…11वीं में इस तरह करें स्ट्रीम का चुनाव, होगा फायदा

राष्ट्रीय शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद (NCERT) ने कक्षा 12 के राजनीति विज्ञान (Political Science) विषय के आठवें अध्याय की पठन सामग्री (Content) को अपडेट किया है। परिषद द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, ncert.nic.in के मुताबिक ‘भारतीय राजनीति: नए अध्याय’ नामक अध्याय 8 में वर्तमान भारतीय राजनीति (Political Science) में नए संदर्भों को जोड़ा गया है, जबकि पहले के ‘बाबरी’, ‘गुजरात दंगे’ और ‘हिंदुत्व की राजनीति’, अल्पसंख्यकों के मुद्दे, जैसे कुछ संदर्भों को हटाया गया है।

NCERT द्वारा अपडेट किया गया कंटेट को इसी सत्र यानी 2024-25 से लागू किया जाना है। इस वर्ष कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को अब राजनीति विज्ञान के 8वें अध्याय में अपडेट किए गए कंटेंट के अनुसार पढ़ाई कराई जाएगी। NCERT ने कक्षा 12 की राजनीति विज्ञान (Political Science) विषय के 8वें अध्याय के ‘अयोध्या विध्वंस’ के संदर्भ को हटाया है और ‘राजनीतिक लामबंदी की प्रकृति के लिए राम जन्मभूमि आंदोलन और अयोध्या विध्वंस की विरासत क्या है?’ को बदलकर ‘राम जन्मभूमि आंदोलन की विरासत क्या है?’ कर दिया गया है।

दूसरी तरफ (NCERT) ने ‘लोकतांत्रिक अधिकार’ (Democratic Rights) नाम के 5वें अध्याय में गुजरात दंगों का संदर्भ दिया गया था, जिसे अब हटा दिया गया है। इसके पक्ष में परिषद ने तर्क दिया है कि यह घटना 20 वर्ष पुरानी है और इसे न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत सुलझाया जा चुकी है।

Tag: #nextindiatimes #NCERT #PoliticalScience #SUBJECT

RELATED ARTICLE

close button