तमिलनाडु। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री (firecracker factory) में विस्फोट (explosion) हो गया। अग्निशमन एवं बचाव विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। आगे की जांच जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री से अब तक 6 शव बरामद हो चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी है।
यह भी पढ़ें-चीन में एक और खतरनाक वायरस की एंट्री, हाई अलर्ट पर भारत सरकार
इससे पहले तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने की दो घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई थी। पहली घटना रंगापलयम इलाके की थी। पुलिस ने बताया था कि पटाखों के नमूना परीक्षण के दौरान यह हादसा हुआ था। इस घटना में 12 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए तीन लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की थी।

पुलिस, दमकल और बचाव सेवा कर्मी (rescue service) तथा स्थानीय लोग मिलकर आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने फैक्ट्रियों (firecracker factory) के पास वैध लाइसेंस था या नहीं इसकी भी जांच की। पुलिस ने बताया था कि रंगापलयम की पटाखा फैक्ट्री में घटनास्थल से सात जले हुए शव मिले हैं और उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
वहीं एक दिन पहले तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर में एक एलपीजी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। यह घटना कोयंबटूर के Uppilipalayam फ्लाईओवर पर हुई थी। टैंकर कोच्चि से कोयंबटूर आ रहा था। इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी।
Tag: #nextindiatimes #TamilNadu #firecrackerfactory