नई दिल्ली। चीन (China) में सांस की बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी की खबरों के बीच स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में HMPV वायरस (virus) तेजी से फैल रहा है। चीन में फैल रहा HMPV वायरस फ्लू और कोविड-19 के लक्षणों से मेल खाता है।
यह भी पढ़ें-पथरी ही नहीं इन बीमारियों का भी अचूक नुस्खा है ‘पत्थरचट्टा’
इस पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी इस वायरस पर कड़ी नजर रख रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स चल रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि चीन में मेटान्यूमो वायरस तेजी से फैल रहा है। हमें ऐसा नहीं लगता क्योंकि मेटान्यूमो वायरस (virus) एक सांस संबंधी वायरस है जो सर्दी-जुकाम जैसी बीमारी (disease) के लक्षण देता है। कुछ लोगों को थोड़ी दिक्कत होती है, जिसमें बुजुर्ग और एक साल से कम उम्र के बच्चे शामिल हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि यह कोई गंभीर बीमारी (disease) नहीं है इसलिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। सर्दियों के महीनों में सांस संबंधी समस्याएं बहुत आम हैं। उन्होंने कहा कि देश के सभी अस्पताल किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सभी उपलब्ध हैं। वायरल बीमारियों के इलाज के लिए ज्यादा दवाओं की जरूरत नहीं होती।
चीन में इस वायरस (virus) के फैलने के बाद भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने श्वसन संबंधी और मौसमी बीमारियों पर करीबी निगरानी शुरू कर दी है। सरकारी सूत्रों ने कहा है कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और जैसे ही पुख्ता जानकारी मिलती है, जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
Tag: #nextindiatimes #HMPV #China #virus