नई दिल्ली। देश भर में रिलायंस जियो की सर्विस (Jio service) ठप हो गई है। डाउनडिटेक्टर (Downdetector) पर 12 बजे के करीब 10 हजार से ज्यादा शिकायतें मिली हैं कि उनके फोन पर जियो के सिग्नल नहीं आ रहे हैं। जबकि 20 परसेंट लोग अपने डिवाइस पर इंटरनेट (internet) का यूज नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-रिचार्ज महंगा होने के बाद BSNL के मानसून ऑफर ने निजी कंपनियों की उड़ाई नींद
आउटेज की सबसे ज्यादा दिक्कत दिल्ली, लखनऊ और मुंबई जैसे शहरों से देखने को मिल रही है। देश भर से कई यूजर्स जियो की सर्विस (Jio service) डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) प्लेटफार्म एक्स पर भी जियो डाउन ट्रेंड कर रहा है। इसके बाद कुछ यूजर्स तो जियो डाउन (Jio service) के मीम भी शेयर कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 14 प्रतिशत लोगों को जियो फाइबर चलाने में दिक्कतें आ रही हैं। रिलायंस जियो (Jio service) की वेबसाइट भी सही तरह से काम नहीं कर रही और न ही यूजर्स जियो ऐप को एक्सेस कर पा रहे हैं। जियो के मोबाइल नेटवर्क के अलावा कुछ यूजर्स को जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस (broadband service) यानी जियो फाइबर पर भी इंटरनेट (internet) इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। हजारों यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसकी जानकारी दे रहे हैं।
वहीं अभी तक कंपनी ने इस आउटेज पर कोई जानकारी नहीं दी है। downdetector के मैप के मुताबिक नई दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, कट्टक, हैदराबाद, चेन्नई, पटना, अहमदाबाद, कोलकाता, गुवाहाटी जैसे शहरों में भी ठप पड़ी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले मई और जून 2024 में भी जियो की सेवाएं (Jio service) मुंबई में ठप हुई थीं।
Tag: #nextindiatimes #Jioservice #downdetector #internet