टेक्नोलॉजी डेस्क। मोबाइल फोन (phone) के बिना अब लोग कोई काम कर ही नहीं पाते हैं। ऐसे में जब स्मार्टफोन (smartphone) इतना जरूरी हो चुका है तो फोन ठीक तरीके से सारे काम करें। इसके लिए उसकी बैटरी का सही रहना और बैटरी को सही रखना दोनों जरूरी है। अगर आप दिन भर फोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी बैटरी (battery) खत्म भी होती होगी।
यह भी पढ़ें-मोबाइल में 5G, 4G+ और LTE का क्या होता है मतलब? जानें यहां
दरअसल फोन (phone) में लीथियम ऑयन की बैटरी होती है। ऐसे में इन्हें पूरी तरह से चार्ज करने से बैटरी की क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। किसी भी फोन को हम अधिकतम 100% तक चार्ज कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि चार्जिंग से जुड़ी गलती करने पर आपका फोन खराब हो सकता है? फोन की बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए हम 100% चार्जिंग कर लेते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है।

फोन (phone) को 60 से 80 फीसदी चार्ज करना चाहिए। इससे आपका फोन लंबे समय तक चलता भी रहेगा। साथ में किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। ज्यादा चार्जिंग करने की वजह से फोन ओवरहीट होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।बहुत कम बैटरी के साथ फोन इस्तेमाल करने पर फोन अक्सर स्विच ऑफ हो जाता है। इस वजह से फोन को बार-बार ऑन-ऑफ करना पड़ता है। इससे बेहतर है कि आप 10% से कम बैटरी के साथ फोन का इस्तेमाल ना करें।
फोन (phone) को चार्ज करने के लिए घर में मौजूद किसी भी चार्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप कोशिश करें कि अपने की चार्जर से फोन की चार्जिंग करें। दूसरी केबल से चार्जिंग करने पर फोन बहुत स्लो चार्ज होता है। साथ ही ओवर हीटिंग जैसी कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।
Tag: #nextindiatimes #phone #technology