एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ सिनेमा के दमदार अभिनेता दुलकर सलमान की अगली फिल्म का नाम कांथा है, जिसकी चर्चा इस वक्त खूब चल रही है। बताया जा रहा है कि ये मूवी तमिल सिनेमा के पहले superstar एम. के. त्यागराज भागवतर के जीवन पर आधारित है, जो सोने की थाली में खाना खाता था।
यह भी पढ़ें-ससुराल से भागी और बनी हीरोइन, सफलता पाने के बाद लगाया मौत को गले
1 मार्च 1910 में एम.के. त्यागराज भागवतर का मायावरम, तमिलनाडु में जन्म हुआ था। इनका पूरा नाम मायावरम कृष्णसामी त्यागराज भागवतर था और तमिल सिनेमा में आज भी लोग इन्हें टीके भागवतर के नाम से जानते हैं। 24 साल की उम्र में बतौर अभिनेता फिल्म फिल्म पावलक्कोडी के जरिए इन्होंने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया और बैक टू बैक हिट फिल्मों के जरिए वह रातों-रात तमिल सिनेमा के पहले सुपरस्टार बन गए।

शानदार एक्टिंग करियर में उन्होंने 15 मूवीज में काम किया और उनमें से 6 फिल्में काफी बड़ी हिट रहीं। एम.के. त्यागराज भागवतर के स्टारडम का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि साल 1944 में आई उनकी फिल्म हरिदास चेन्नई के ब्रॉडवे थिएटर में 3 साल लगातार चली थी।
आजादी से पहले उनके पास मर्सडीज जैसी महंगी कार मौजूद थे। इतना ही नहीं उनके पास तीन बड़े बंगले हुआ करते थे और जब वह चलते थे तो उनके साथ गाड़ियों का काफिला चलता था। दरअसल एमकेटी की जिंदगी में भूचाल उस वक्त आया, जब उनपर फिल्म पत्रकार लक्ष्मीकांतन की हत्या का आरोप लगा और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी। इस मामले को लेकर एम.के. त्यागराज भागवतर को 4 साल की सजा सुनाई गई थी। जेल से बाहर आने के बाद एम.के. त्यागराज भागवतर ने एक्टिंग को छोड़ दिया और उनका स्टारडम भी धीरे-धीरे खत्म हो गया।
Tag: #nextindiatimes #Kantha #Tamilcinema #DulquerSalmaan




