20.6 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

…जब निरीक्षण करने साइकिल पर निकल पड़े एटा SSP और ASP क्राइम

Print Friendly, PDF & Email

एटा। एटा (Etah) में एसएसपी (SSP) श्याम नारायण सिंह साइकिल (bicycle) से सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए निकल पड़े। भ्रमण के दौरान ASP क्राइम योगेंद्र कुमार भी साईकिल पर सवार दिखे। इस गश्त (patrol) के दौरान उन्होंने पुलिस ड्यूटी पॉइंट्स (police duty points) का भी जायजा लिया।

यह भी पढ़ें-एटा में दबंगों के हौंसले बुलंद, लाठी डंडों से दिव्यांग महिला को जमकर पीटा

आपको बता दें एटा (Etah) एसएसपी श्याम नारायण सिंह व SP क्राइम योगेंद्र कुमार ने जनपद में नई पहल स्थापित की है। एसएसपी ने एएसपी (अपराध) एटा सहित साइकिल (bicycle) पर सवार होकर गश्त कर कोतवाली नगर क्षेत्र का पूरा जायजा लिया। साथ ही कोतवाली नगर थाने का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था, जनता में पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न करने के उद्देश्य एवं पुलिसकर्मियों की चौकसी जांचने के उद्वेश्य से (Etah) एसएसपी श्याम नारायण सिंह साइकिल (bicycle) से शहर में निकले। उनके साथ एएसपी (अपराध) योगेन्द्र सिंह भी साइकिल गश्त पर निकले। गस्त के दौरान उनके द्वारा थाना (Police Station) कोतवाली नगर व चौकी मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

(Etah) एसएसपी द्वारा बताया गया कि वह जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था, अपराधियों में खौफ, जनता में पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न करने के उद्देश्य एवं पुलिस (police) की सक्रियता और सतर्कता चेक करने निकले थे। इस दौरान सब कुछ ठीक-ठाक मिला है। आगे भी इस तरह का निरीक्षण करते रहेंगे।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #ASP #SSP

RELATED ARTICLE

close button