लाइफस्टाइल डेस्क। वट सावित्री पर्व (Vat Savitri) पर महिलाएं जहां व्रत रखती हैं तो इस खास मौके पर वो ट्रेडिशनल लुक (traditional look) में भी नजर आती हैं। क्योंकि साड़ी (sarees) पूजा या किसी खास मौके पर वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। वहीं इस मौके पर अगर आप ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं तो, आप इस आर्टिकल में दिखाई गई साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपका लुक खूबसूरत लगेगा साथ ही आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें-वट सावित्री के दिन पहने ये स्पेशल चूड़ा, टिक जाएगी लोगों की नजर
जरी बॉर्डर वर्क साड़ी:
अगर आप रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो आप इस खास (Vat Savitri) मौके पर इस तरह की जरी वर्क साड़ी (sarees) का चुनाव कर सकती हैं। इस साड़ी में जरी वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें प्रिंट करके डिजाइन बनाया हुआ है। इस तरह की साड़ी न्यू और ट्रेडिशनल लुक (traditional look) पाने के लिए बेस्ट है और इसे आप कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 2,000 से 4,000 रूपये की कीमत में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल साड़ी:
फ्लोरल साड़ी (sarees) न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस साड़ी में आपका लुक भी खूबसूरत भी नजर आता है। दरअसल फ्लोरल साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में है और न्यू लुक पाने के लिए ये साड़ी बेस्ट ऑप्शन हैं। इस तरह की साड़ी को आप ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं और इस साड़ी को आप किआ सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 1,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

टिश्यू सिल्क साड़ी:
ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए इस तरह की टिश्यू सिल्क साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी टिश्यू सिल्क में है और इस साड़ी में आपका लुक खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएगा। इस टिश्यू सिल्क साड़ी (tissue silk sarees) को आप कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 3,000 से 4,000 रुपये की कीमत में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

Tag: #nextindiatimes #saree #lifestyle #VatSavitri2025