37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर दोबारा हो रही वोटिंग, सुरक्षा कड़ी

इम्फाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के पहले चरण के मतदान में हिंसा की तमाम घटनाएं देखने को मिली थी। जिससे कई निर्वाचन केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने इन मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग (re-voting) कराने का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हुई हिंसा, बीजेपी बूथ अध्यक्ष घायल

इसी सिलसिले में आज मणिपुर (Manipur) में इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान सेंटरों पर दोबारा वोटिंग (re-voting) कराई जा रही है। इस बार सुरक्षा व्यवस्था काफी ज्यादा चुस्त दिख रही है। आपको बता दें इन सभी मतदान केंद्रों पर बीते 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग (voting) के दौरान आगजनी, हिंसा और तोडफ़ोड़ हुई थी। बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी में बूथ केंद्र पर गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए थे।

आज मणिपुर (Manipur) इनर की साजेब, खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), खोंगमान जोन-वी(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा के बूथों पर दोबारा मतदान (re-voting) प्रक्रिया चल रही है। इन मतदान केंद्रों पर प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से प्रभावित हुयी थी।

आज इन 11 केंद्रों पर हो रहे पुनर्मतदान को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें पूर्वी इंफाल में मोइरंगकम्पु साजेब के एक मतदान केंद्र (re-voting) का दृश्य दिखाया गया है। इन सभी केंद्रों पर लोग दोबारा मतदान (re-voting) करने के लिए एकत्रित हुए हैं। हालांकि इस बार इन सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी औचक रखी गई है।

Tag: #nextindiatimes #revoting #manipur

RELATED ARTICLE

close button