17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़ और हंगामा, पप्पू यादव समेत 150 पर केस दर्ज

पटना। बीपीएससी (BPSC) में कथित गड़बड़ी के आरोप में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के आह्वान पर रविवार को बुलाए गए बंद (Bihar bandh) के दौरान समर्थकों ने जमकर आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान बंद के समर्थकों पर तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप भी लगाया गया है। इसको लेकर सांसद व समर्थकों पर कोतवाली व गांधी मैदान थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें-पप्पू यादव के बिहार बंद के दौरान जमकर प्रदर्शन, पटना में आगजनी

बीपीएससी (BPSC) की 70वीं पीटी रद कराने व अन्य मांगों को लेकर सुबह 10 बजे अशोक राजपथ पर साइंस कालेज के सामने बंद (Bihar bandh) समर्थक जुटे। यहां से छात्र युवा मोर्चा संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू किया। रास्ते में दुकानें बंद कराती समर्थकों की भीड़ कारगिल चौक होते हुए डाकबंगला चौराहे की ओर बढ़ी। इस क्रम में मेट्रो निर्माण में लगी हाईवा में तोड़फोड़ की गई।

डाकबंगला चौराहे पर बंद (Bihar bandh) समर्थक धरना पर बैठ गए। सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) भी समर्थकों के साथ वहां मौजूद थे। उन्होंने इस दौरान रामनामी ओढ़ रखा था। सांसद ने इस क्रम में राज्य सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार को री-एक्जाम कराना ही होगा। डाकबंगला चौराहा पर बंद (Bihar bandh) समर्थकों की वजह से आवागमन बाधित हो गया। इस बीच पहुंची पुलिस ने 15 समर्थकों को हिरासत में लेकर यातायात सामान्य कराया।

जिला प्रशासन (administration) ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है। प्रशासन की ओर से कहा गया कि करीब 150 प्रदर्शनकारियों ने यातायात में व्यवधान डाला, तोड़फोड़ भी की। इसको लेकर 15 उपद्रवियों को निरुद्ध किया गया है। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शेष उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #Biharbandh #PappuYadav

RELATED ARTICLE

close button