एटा। यूपी के एटा (Etah) में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। पथराव में 2 लोग घायल हो गए। घायलों को अलीगंज CHC में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस के सामने भी पथराव (stone pelting) हुआ। जब ज्यादा संख्या में पुलिस (police) फोर्स पहुंची तब जाकर मामला शांत हो पाया।
यह भी पढ़ें-एटा में किरायेदार बैंक मैनेजर ने मकान मालिक पर किया जानलेवा हमला
दरअसल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) जिले में राजा का रामपुर थाना के मोहल्ला मालियान में दो लोगों ने शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी। उस समय मामला शांत करा दिया गया, लेकिन देर रात इसी बात को लेकर माहौल बिगड़ गया। एक पक्ष के लोग छतों पर चढ़ गए और पथराव (stone pelting) शुरू कर दिया। इससे भगदड़ मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस (police) मौके पर पहुंच गई। बमुश्किल मामला शांत कराया गया। विजेंद्र उर्फ दद्दू पुत्र राकेश निवासी मोहल्ला मालियान और अंकित पुत्र अतर सिंह निवासी मोहल्ला मालियान ने देर रात एक साथ शराब (alcohol) पी। इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। लोगों ने समझा बुझा कर घर भेज दिया लेकिन फिर आपस में गाली गलौज हो गई। विजेंद्र सिंह उर्फ दद्दू के परिजनों के साथ छत पर चढ़ कर पथराव (stone pelting) कर दिया, जिसमे चारपाई बिछा कर बाहर बैठे लोगों को ईंट-पत्थर लग गए।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि डायल 112 आने बाद भी ईंट-पत्थर (stone pelting) फेंके गए, जिसमे कई राहगीर भी चोटिल हो गए। मौके पर पुलिस (police) फोर्स के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रूपेश वर्मा ने बल प्रयोग करते हुए मामला शांत कराया। दोनों पक्षों के युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भर्ती कराया गया है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #police #etah #stonepelting