38.9 C
Lucknow
Friday, April 25, 2025

मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया

एटा। मैनपुरी (Mainpuri) से लोगों को रौंदते हुए भाग रहे ट्रक को थाना मलावन पुलिस ने एटा टोल प्लाजा (Etah toll plaza) पर पकड़ लिया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रक (Truck) को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। पूरा मामला थाना मलावन क्षेत्र के टोल प्लाजा का है।

यह भी पढ़ें-एटा में शादी का झांसा देकर युवती की तीन दोस्तों ने की निर्मम हत्या, हुए गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक मैनपुरी (Mainpuri) के कोतवाली क्षेत्र में नो एंट्री नियम की अवहेलना करते हुए एक कंटेनर (Truck) ने महिला को रौंद दिया। ईशन नदी के पास हुई इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जबकि अन्य कई लोग चोटिल हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

घटना उस समय हुई जब बस से उतर रहे यात्री और राह चलते लोगों को अनियंत्रित कंटेनर ने टक्कर मार दी। कंटेनर (Truck) सड़क किनारे रखे ईंटों के चट्टे से टकराया। जिसके पास खड़ी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोग उछलकर दूर जा गिरे। इस दुर्घटना की जानकारी होते ही ट्रक रोकने का मैनपुरी पुलिस ने काफ़ी प्रयास किया था लेकिन उसे पकड़ने में नाकामयाब रहे।

ट्रक आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा था। मैनपुरी (Mainpuri) के कोतवाली में ट्रक (Truck) के रौंदने से एक महिला की मौत हो गई थी। मौके से फरार हुआ ट्रक एटा पहुंचा और टोल प्लाजा (Etah toll plaza) का बैरियर तोड़ डाला। बैरियर तोड़ कर ट्रक चालक भागने का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा लेकिन मौक़ा देखकर ट्रक चालक फरार हो गया है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #tollplaza #Truck

RELATED ARTICLE

close button