39.7 C
Lucknow
Wednesday, May 14, 2025

एटा: लेखपाल का ट्रांसफर, लेखपाल संघ ने तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा

एटा। एटा (Etah) में लेखपाल तहसील अध्यक्ष का ट्रांसफर (transfer) होने के विरोध को लेकर लेखपाल तहसील पर धरने पर बैठ गए हैं। तहसीलदार पर हठधर्मिता के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। तहसीलदार (Tehsildar) संदीप सिंह और लेखपालों के बीच में शुरू से ही गतिरोध और तनाव चला आ रहा है।

यह भी पढ़ें-एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से गायब एनेथीसिया डॉक्टर, गर्भवती को करना पड़ा रेफर

एटा (Etah) सदर तहसील में महिला लेखपाल कल्पना भदौरिया के तबादले को लेकर विवाद गहरा गया है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले दर्जनों लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। तहसील अध्यक्ष कल्पना भदौरिया का आरोप है कि तहसीलदार संदीप सिंह ने डीएम को गुमराह कर उनका तबादला अलीगंज करवाया है।

कल्पना भदौरिया ने बताया कि उन्होंने लेखपालों के अधिकारों की आवाज उठाई थी। फॉर्मर रजिस्ट्री में हो रही असुविधाओं को लेकर भी मुद्दा उठाया था। वहीं, टाइम-टू-टाइम मीटिंग बुलाने और वॉट्सऐप ग्रुप पर चैट को लेकर महिला लेखपाल होने के नाते विरोध किया था। जिस पर तहसीलदार ने अधिकार का रौब दिखाते हुए धमकी दी।

दूसरी ओर तहसीलदार संदीप कुमार का कहना है कि 3 फरवरी को अनुशासनहीनता के कारण कल्पना भदौरिया से स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिसकी प्रति उच्चाधिकारियों को भेजी गई थी। इसके बाद उच्चाधिकारियों ने उनका तबादला एटा (Etah) सदर से अलीगंज कर दिया। तहसीलदार ने दावा किया कि उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #protest

RELATED ARTICLE

close button