22.8 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

एटा में तीन परीक्षा केंद्रों पर पकड़े गए 3 मुन्नाभाई, मचा हड़कंप

एटा। यूपी के एटा (Etah) जिले के अलीगंज तहसील क्षेत्र के तीन परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की अंग्रेजी की परीक्षा (examination) के दौरान उपजिलाधिकारी अलीगंज और तहसीलदार अलीगंज ने तीन परीक्षार्थियों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा है। पकड़े गए मुन्ना भाइयों के विरुद्ध एफआईआर (FIR) की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया

जानकारी के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा (examination) के दौरान एसडीएम अलीगंज विपिन कुमार मोरल और तहसीलदार अलीगंज नीरज कुमार वार्ष्णेय परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने निकले थे। तभी आर बी एल इंटर कालेज राजा का रामपुर के परीक्षा केंद्र पर उपजिलाधिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल पहुंचे। फर्जी बच्चों (children) के परीक्षा देने की सूचना प्राप्त हुई; उनके फोटो भी भेजे गए थे। जिसके बाद एसडीम अलीगंज विपिन कुमार मोरल सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और पांचो छात्रों की जांच पड़ताल की; जिसमें दो छात्र अनुपस्थित मिले और दो छात्र सही पाए गए।

वहीं एक छात्र जो हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा (examination) दिलशाद पुत्र कालू शाह सुदामा देवी इंटर कॉलेज अलीगंज की जगह अभय निवासी विजेदेपुर परीक्षा दे रहा था। जब उसके बारे में उप जिलाधिकारी अलीगंज ने पूछताछ की तो पता चला कि वह खुद आठवीं पास है और उसको प्रति पेपर 2 हजार रुपए दिलशाद की तरफ से दिए जा रहे थे। वही परीक्षा केंद्र पर फर्जी छात्र मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया और मौके पर थाना प्रभारी किशोरी लाल मीणा भी पहुंचे जहां उन्होंने छात्रा को हिरासत में ले लिया है।

वहीं तहसीलदार अलीगंज ने महावीर इंटर कालेज अँगरैया से एक मुन्नाभाई को दूसरे के स्थान पर परीक्षा (examination) देते पकड़ा है। तीसरा मुन्नाभाई आदर्श जनता इंटर कालेज रुपधनी से पकड़ा गया है। फिलहाल तीनों केंद्र प्रभारियों और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सम्बंधित थाना क्षेत्रों में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। उप जिलाधिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। इन पर कार्यवाही की जा रही है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #examination #Etah

RELATED ARTICLE

close button