सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में पत्रकार की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद से हर कोई स्तब्ध है। हाइवे पर बाइक सवार पत्रकार (journalist) को घेरकर गोली मारने से कुछ समय पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें पत्रकार के पीछे बाइक पर बैठे शूटर (shooters) जाते नजर आ रहे है। अपराधियों के पीछे एक काले रंग की थार भी चल रही थी। हत्यारे राघवेंद्र को किसी सूरत में छोड़ना नहीं चाहते थे। इसको लेकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई।
यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार (journalist) राघवेंद्र बाजपेई के द्वारा लेखपालों के खिलाफ खबर चलाई जाने को लेकर बीते दिनों विवाद हुआ था। राघवेंद्र ने पिछले दिनों धान खरीद में गड़बड़ी को लेकर अभियान चलाते हुए गड़बड़ी उजागर की थी। जिसमें काफी लोगों की संलिप्तता सामने आई थी। जिसकी जांच चल रही थी। वहीं जमीन खरीद मामले में भी स्टांप चोरी को भी उजागर किया था। इसमें भी तहसील प्रशासन (administration) ने जांच कराई थी।
राघवेंद्र (journalist) ने धान खरीद व स्टांप चोरी प्रकरण में जांच शुरू होने, जांच की धीमी प्रगति व कार्रवाई न होने पर भी सवाल उठाए थे। इसको लेकर वह निशाने पर थे। राघव ने कुछ साथियों से इन प्रकरणों को लेकर तनातनी की बात कही थी। कल मौक़ा मिलते ही सड़क पर जाते समय उनको रोक कर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकार (journalist) राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या पर शोक जताया। कहा है कि धान खरीद में गड़बड़ी का सच लिखने पर हत्या की गई। उन्होंने सरकार से हत्यारों की गिरफ्तारी, एक करोड़ मुआवजा व पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग की। समाजवादी पार्टी ने एक्स पर लिखा है, क्या यही है ‘डबल इंजन’ सरकार की कानून व्यवस्था। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी को गोलियों से भून दिया गया और सरकार खामोश है। अगर पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो।
Tag: #nextindiatimes #Sitapur #journalistmurdercase