स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज वह मुकाबला खेला जाएगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है।आज जब इस लीग की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) वानखेड़े के मैदान पर आमने-सामने होंगी तो रोमांच अपने चरम पर होगा।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: SRH ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जमकर धोया
आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन के ‘सुपर संडे’ में आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा। बता दें कि लगभग हमेशा ही धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई (Mumbai Indians) की टीम ने इस सीजन भी हार की हैट्रिक लगाने के बाद अपनी लय पकड़ ली है और उसने लगातार दो जीत दर्ज किए हैं। ये दोनों जीत उसे अपने मैदान पर मिली है और एक बार फिर घरेलू दर्शकों के बीच वह शानदार प्रदर्शन के बूते जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।

वहीं दूसरी ओर पांच में से तीन मैच जीतकर चेन्नई (Chennai Super Kings) की टीम फिलहाल शीर्ष तीन टीमों में शामिल है। मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ पिछले कुछ मैचों से उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है और वे उसे बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। पांच-पांच बार आईपीएल (IPL) खिताब जीत चुकी टूर्नामेंट (tournament) की दो सबसे कामयाब टीमों के कप्तान इस बार बदले हैं।
मुंबई (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया जबकि चेन्नई की कमान धोनी ने रुतुराज गायकवाड को सौंपी। इसके बावजूद दोनों टीमों की मैदानी प्रतिद्वंद्विता जस की तस रहने की उम्मीद है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 200 के करीब का लक्ष्य हासिल करने वाले मुंबई (Mumbai Indians) के बल्लेबाजों को रोकना चेन्नई के गेंदबाजों के लिए कठिन चुनौती होगी।
Tag: #nextindiatimes #IPL2024 #MumbaiIndians