31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

IPL 2024: SRH ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जमकर धोया

Print Friendly, PDF & Email

हैदराबाद। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को खेले गए IPL 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI ) को 31 रनों से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 277 रनों का रिकॉर्ड तोड़ स्कोर बनाया।

यह भी पढ़ें-IPL 2024 का हुआ आगाज, CSK ने दर्ज की धमाकेदार जीत

जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी। इस मैच में कुल 38 छक्के लगे, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हालांकि इस हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और हैदराबाद (SRH) को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में जीत हैदराबाद के नाम ही रही। बता दें कि हैदराबाद (SRH) के लिए ट्रैविस हेड (Travis Head) ने 18, अभिषेक शर्मा ने 16 और ट्रैविस हेड ने 23 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़े। जिसकी बदौलत आईपीएल के इतिहास का हाईएस्ट टोटल बना दिया है।

SRH ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने तीन विकेट खोकर 263 रन बनाए थे, जो आईपीएल (IPL) इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। (SRH) हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 24 गेंद में 62, अभिषेक ने 23 गेंद में 63 रन बनाए।

इसके अलावा मार्करम 28 गेंद में 42 रन, जबकि हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) 34 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद लौटे। जवाब में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने तिलक वर्मा के 64 और टिम डेविड के नाबाद 42 रनों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट लिए।

Tag: #nextindiatimes #SRH #MI #IPL2024

RELATED ARTICLE