31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी होने से पहले ही डाउन हुई वेबसाइट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। तीसरी बार शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी कर दी है। इससे 9.3 करोड़ किसानों (farmers) को फायदा होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की इस किस्त में किसानों को करीब 20 हजार करोड़ रुपये का फायदा होने वाला है।

यह भी पढ़ें-शपथ लेते ही एक्शन में मोदी, किसानों को दिया ये तोहफा

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना का संचालन करती है। इस योजना को किसानों (farmers) के लिए चलाया जाता है और हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है। ऐसा करके सालाना 6 हजार रुपये पात्र किसानों (farmers) को दिए जाते हैं। इसी क्रम में अब 17वीं किस्त जारी होनी है जिसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस फाइल पर हस्ताक्षर किए, जिससे अब 17वीं किस्त जारी होने का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन इन सबके बीच अब पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई है।

दरअसल, प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.gov.in को जब खोला जा रहा है तो पोर्टल डाउन नजर आ रहा है। हालांकि, आज सुबह तक पोर्टल सही चल रहा था लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) के 17वीं किस्त जारी होने वाली फाइल पर साइन करने के बाद वेबसाइट (website) डाउन नजर आ रही है।

माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 17वीं किस्त की फाइल पर हस्ताक्षर होने के बाद वे लोग वेबसाइट (website) पर ज्यादा विजिट कर रहे हैं जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी जैसे काम नहीं करवाएं हैं। ऐसे में ज्यादा संख्या में वेबसाइट (website) पर लोगों के जाने से ये डाउन हो रही है।

Tag: #nextindiatimes #FARMERS #PMKisanYojana

RELATED ARTICLE