डेस्क। अमेरिका के मशहूर लेखक रिक रिओर्डन की किताब पर हॉलीवुड सीरीज (Hollywood series) पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियन्स (Percy Jackson and the Olympians) आधारित है। इसके पहले सीजन को साल 2023 में रिलीज किया गया था। अब दर्शकों को पॉपुलर सीरीज (series) के दूसरे सीजन का इंतजार है, जिसका प्रीमियर साल 2025 में डिज्नी प्लस (Disney Plus) पर होने वाला है।
यह भी पढ़ें-‘Bananas’ में धमाल मचाती दिखेगी ऑस्कर इसाक और एना डी आर्मस की जोड़ी
हालांकि अब सीरीज (Hollywood series) में नजर आने वाले किरदारों से जुड़ा अपडेट सामने आया है। पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियन्स के सीजन 2 (Percy Jackson and the Olympians Season 2) में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं। एक खबर के मुताबिक सीरीज के नए सीजन के साथ 4 नए चेहरे जुड़ रहे हैं।
हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड सीरीज (Percy Jackson and the Olympians) के दूसरे सीजन में रोजमेरी डेविट, एलेक्स पौनोविक, केविन चाकोन, बीट्राइस किट्सोस जैसे पॉपुलर स्टार्स नजर आएंगे। बता दें कि रोजमेरी डेविट एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो द बॉयज और मैड मैन में यादगार भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। अपकमिंग सीरीज (series) में वह एक स्टाइलिश गुरु की भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनकी मुलाकात पर्सी और उनके दोस्तों से यात्रा के दौरान होती हैं।
पर्सी जैक्सन (Percy Jackson and the Olympians) के दूसरे सीजन में एक्टर एलेक्स पौनोविक की एंट्री भी हुई है। अभिनेता को उनके पॉपुलर प्रोजेक्ट वैन हेल्सिंग और स्नोपीयरसर के लिए जाना जाता है। सीरीज (series) के दूसरे सीजन में तीसरा चेहरा केविन चाकोन का नजर आने वाला है, जो हर्मीस के बेटे की भूमिका में नजर आएंगे। बीट्राइस किट्सोस एक रहस्यमय पात्र एलिसन सिम्स की भूमिका निभाएंगी, जो क्रोनोस के नए युग की समर्थक हैं। नए कलाकारों के नजर आने से पर्सी जैक्सन की दुनिया में और भी रोमांच बढ़ने वाला है। पॉलीफेमस और सीसी के किरदार की इस कहानी सीजन 2 में और ज्यादा दिलचस्प हो जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #PercyJacksonandtheOlympians #series