डेस्क। साल 1998 में फिल्म ‘आई टाउन’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हॉलीवुड (Hollywood) अभिनेता ऑस्कर इसाक (Oscar Isaac) अपनी वर्सेटैलिटी के लिए काफी मशहूर हैं। उन्होंने एक्स मशीन से लेकर फॉर ग्रेटर ग्लॉरी, ड्राइव, अ मोस्ट वॉयलेंट इयर (A Most Violent Year) और द प्रॉमिस जैसी कई बेहतरीन फिल्में अपनी ऑडियंस को दी।
यह भी पढ़ें-कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड का ट्रेलर रिलीज, लाल रंग का HULK देख फैंस हैरान
इन दिनों वह (Oscar Isaac) एनिमेटेड फिल्म स्पाइडर मैन: बियॉन्ड द स्पाइडर इयर्स को लेकर काफी चर्चा में हैं, जिसमें वह मिगुएल ओ हारा उर्फ स्पाइडर मैन का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे। इस बीच ही एम्पायर और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाले अभिनेता ऑस्कर इसाक (Oscar Isaac) की अगली सीरीज का एलान हो गया है, जिसमें उनकी जोड़ी स्पेनिश एक्ट्रेस एना डी आर्मस (Ana De Armas) के साथ नजर आएगी, जिसका टाइटल है Bananas।
एक खबर के मुताबिक, ऑस्कर इसाक (Oscar Isaac) और एना डी आर्मस इस वक्त अपनी आगामी ड्रामा सीरीज को लेकर लगातार चर्चा में हैं। उनकी सीरीज Bananas एप्पल टीवी पर स्ट्रीम की जाएगी। इस वेब सीरीज के डायरेक्टशन की कमान डेविड ओ रसेल संभालेंगे, जिन्हें ‘थ्री किंग्स’, ‘सिल्वर लिनिंग्स प्लेबुक’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

कैरोलीन पेज इस वेब सीरीज की कहानी लिख रही हैं और साथ ही वह इसकी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं। Bananas इस सीरीज का टेंटेटिव टाइटल है। डेविड की इस सीरीज की ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बनाना रिपब्लिक शब्द का इस्तेमाल उन कंट्रीज के लिए किया जाता है, जो पॉलिटिकली और इकॉनमिकली अस्थिर हैं। इसाक (Oscar Isaac) इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ गेना कोंस्टैंटीनाकोस के साथ मिलकर इस सीरीज का निर्माण भी करेंगे।
Tag: #nextindiatimes #OscarIsaac #Bananas