एंटरटेनमेंट डेस्क। Hollywood की कुछ सिलेब्रिटीज़ के एंगेजमेंट रिंग इतने महंगे रहे हैं जितने कई फिल्मी सितारों के घर भी नहीं होते। वहीं एक एक्ट्रेस की एंगेजमेंट रिंग तो शाहरुख खान के ‘मन्नत’ से भी अधिक महंगी है। हाल ही टेलर स्विफ्ट ने मंगलवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में ट्रैविस केल्से के साथ अपनी सगाई की खबर अनाउंस की।
यह भी पढ़ें-टॉम क्रूज का असली नाम जानते हैं आप? ये हैं अब तक के उनके खतरनाक स्टंट्स
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्विफ्ट की विंटेज-इंस्पायर्ड रिंग की कीमत कथित तौर पर $550,000 यानी करीब 4.82 करोड़ है। अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अंगूठी की कीमत $1.2 मिलियन (10.5 करोड़) तक हो सकती है। वहीं सेलेना गोमेज़ ने भी आठ महीने पहले ही म्यूजिक प्रड्यूसर बेनी ब्लैंको से सगाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सगाई वाली इस अंगूठी की कीमत $500,000 यानी 4.38 करोड़ से लेकर 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.77 करोड़) तक बताई गई है।

हैली और जस्टिन बीबर ने जुलाई 2018 में बहामास ट्रिप के दौरान एक रेस्टोरेंट में सगाई की थी। बताया गया था कि जस्टिन द्वा हैली के लिए अपग्रेड करवाई गई इस एंगेजमेंट रिंग की कीमत कथित तौर पर 1.5 मिलियन डॉलर है। बताया जाता है कि उनके पास दो एंगेजमेंट रिंग हैं जिनमें से एक 2018 में हुई सगाई की है और दूसरी शादी से पहले की। कथित तौर पर दोनों की कीमत 1.9 मिलियन डॉलर (16.6 करोड़ रुपये) है।
वहीं अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर Mariah Carey को 2016 में प्रपोज किया गया था और इस अंगूठी की कीमत $10 million यानी (87.7 करोड़ रुपये) बताई जाती है। हालांकि कैरी ने पैकर के साथ रिश्ता तोड़ लिया और इसके बाद भी अंगूठी पहनना जारी रखा था। बताया जाता है कि उन्होंने इसे 2.1 मिलियन डॉलर में बेच दिया।
Tag: #nextindiatimes #Hollywood #Entertainment




