स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल में हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक और मुकाबला होना है। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (Hyderabad) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की मेजबानी के लिए तैयार है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। दोनों के पास अभी प्लेऑफ में जाने का मौका है, लेकिन उसके लिए जीत जरूरी होगी।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: SRH ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जमकर धोया
हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की अगर बात करें तो ये अभी तक तो बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। बॉल बैट पर अच्छी तरह से आती है और पिच भी सपाट रहने वाली मानी जा रही है। इससे बल्लेबाजों के पास मौका होगा कि वे बड़े रन स्कोर करें। हो सकता है कि एक बार फिर से हैदराबाद में बड़ा स्कोर देखने के लिए मिले, क्योंकि दोनों टीमों में धाकड़ और विस्फोटक बल्लेबाजों की बड़ी फौज मौजूद है।
माना जा रहा है कि जो भी टीम इस मैच में टॉस जीतेगी, पहले बल्लेबाजी की कोशिश करेगी, ताकि बोर्ड पर बड़ा स्कोर (score) टांगा जाए और विरोधी टीम पर दबाव बनाया जाए। लेकिन फैसला तो बुधवार शाम को सात बजे ही लिया जाएगा, जब टॉस होगा। इस बीच अगर प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों के हाल की बात की जाए तो दोनों टीमों करीब करीब बराबरी पर खड़ी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (Hyderabad) ने अब तक 11 मैच खेलकर 6 जीते और 5 हारे हैं। उसके पास 12 अंक हैं। टीम नंबर 4 पर है।
उधर बात अगर एलएसजी (LSG) की करें तो उसने भी 11 मैचों में से 6 जीते और 5 हारे हैं। उसके पास भी 12 अंक हैं। दोनों टीमें टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर सकती हैं। जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी, उसके लिए आगे की राह आसान हो जाएगी, लेकिन जो टीम हारेगी, उसके लिए रास्ते बंद तो नहीं होंगे, लेकिन मुश्किल जरूर बढ़ जाएगी।
ये है प्लेइंग 11:
सनराइजर्स हैदराबाद (Hyderabad) : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जॉनसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG): केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान।
Tag: #nextindiatimes #IPL2024 #LSG #Hyderabad