24.3 C
Lucknow
Wednesday, October 30, 2024

एटा में दबंगों के हौंसले बुलंद, लाठी डंडों से दिव्यांग महिला को जमकर पीटा

Print Friendly, PDF & Email

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे छोटी सी बात पर भी मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। ताजा मामला है दिव्यांग महिला (handicapped woman) के साथ बेरहमी से मारपीट का। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर भी वायरल (viral video) हो रहा है।

यह भी पढ़ें-एटा में रोडवेज चालक की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी

दरअसल पूरा मामला है एटा (Etah) के थाना जैथरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला जवाहर का; जहां का यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो (viral video) में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से दबंग जमीन पर गिराकर दिव्यांग महिला (handicapped woman) के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 22 अक्टूबर को पूजा पाठ के दौरान मासूम बच्चा गली से निकल गया था। बस इसी बात से दबंग नाराज हो गए और उसके बाद दिव्यांग महिला (handicapped woman) से कहासुनी हुई और उसके बाद दबंगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है।

एटा (Etah) में दबंगों के बुलंद हौंसलों की तस्दीक वायरल हो रहा वीडियो (viral video) कर रहा है। हालाँकि पीड़ित दिव्यांग महिला (handicapped woman) ने घटना की शिकायत थाना जैथरा पर दर्ज कराई लेकिन उसके बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जैथरा थाने पर इंसाफ न मिलने के बाद पीड़िता दिव्यांग (handicapped woman) ने एसएसपी कार्यालय (SSP office) पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #handicappedwoman

RELATED ARTICLE

close button