39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाला शिक्षक गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचा

एटा। फर्जी दस्तावेजों (fake documents) पर शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले फरार चल रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर वर्ष 2024 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सेवा समाप्ति की कार्रवाई रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराने से पूर्व कर दी गई थी। खंड शिक्षा विभाग (education department) को इस मामले में एक शिकायती पत्र भी मिला था।

यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया

इसमें राजकुमार यादव पर फर्जी दस्तावेजों (fake documents) से नौकरी पाने का आरोप था। विभागीय जांच के बाद तत्कालीन खंड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार ने राजा का रामपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। राजकुमार यादव राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर स्कूल में पिछले 11 साल से शिक्षक के पद पर तैनात था। एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था।

मैनपुरी के ग्वालटोली का मूल निवासी राजकुमार यादव मोहल्ला यादव नगर शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद में रहता है। उसके विरुद्ध थाना राजा का रामपुर में एफआईआर वर्ष 2024 में दर्ज कराई गई थी। तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया था कि फर्जी अभिलेख (fake documents) से उसने शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर ली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने राजकुमार की सेवा समाप्त कर दी थी।

वह विकासखंड अलीगंज के इमादपुर प्राथमिक विद्यालय पर तैनात था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राजा का रामपुर पुलिस को उसकी तलाश थी। आरोपी को रविवार रात मैनपुरी जिले में कलेक्ट्रेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूल रूप से मैनपुरी के ग्वालटोली का रहने वाला है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #fakedocuments #Etah

RELATED ARTICLE

close button