स्पोर्ट्स डेस्क। हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेला गया तीसरा और T20 सीरीज का अंतिम मुकाबला ऐतिहासिक रहा। इस मैच में भारतीय टीम (Indian team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए T20 में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को 164 रनों पर रोककर मैच 133 रनों की बड़ी जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य
इस तरह टीम इंडिया ने 3 मैचों की T20 सीरीज में भी बांग्लादेश (Bangladesh) का सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले भारत (Indian team) ने टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया था। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी।
टी20 में रनों के लिहाज से टीम इंडिया (Indian team) ने अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। यह भारत की लगातार 10वीं T20 जीत भी है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरी बार किसी टीम का क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही। इससे पहले सूर्या की अगुआई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था।
इस तरह सूर्या ने क्लीन स्वीप के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया और विराट कोहली की बराबरी कर ली। बांग्लादेश (Bangladesh) को क्लीन स्वीप करने से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और श्रीलंका को T20 सीरीज़ में हराया था जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ सीरीज़ 1-1 से बराबर रही थी। सूर्या (Suryakumar Yadav) क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दो बार 100 से ज़्यादा रनों के अंतर से टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #T20 #Bangladesh #Indianteam