35.8 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने AAP उम्मीदवार कुलदीप टीटा को घोषित किया चंडीगढ़ का नया मेयर

चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor election) मामले की सुनवाई आज भी जारी रही। इस बीच अदालत ने आप (AAP) के उम्मीदवार कुलदीप टीटा को चंडीगढ़ को नया मेयर (Mayor) घोषित किया है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेवी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने की।

यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दोबारा होगी वोटों की गिनती, अमान्य किए 8 वोट मान्य

इस बाबत चीफ जस्टिस ने बैलेट पेपर (ballot papers) भी देखे। सीजेआई (CJI) ने देखा कि सभी आठ में से सिर्फ कुलदीप कुमार के बैलेट (ballot papers) पर मुहर लगी है, लेकिन बाद में लाइन खींची गई है। चीफ जस्टिस ने कहा कि आठ वोटों को मान्य माना जाएगा और उन्हें गिनती में गिना जाएगा। वहीं पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कार्रवाई के आदेश दे सकता है।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कुलदीप कुमार एक गरीब घर का लड़का है। INDIA गठबंधन की ओर से चंडीगढ़ का मेयर (Mayor) बनने पर बहुत बहुत बधाई। ये केवल भारतीय जनतंत्र और माननीय सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की वजह से संभव हुआ। हमें किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है।”

फैसले के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप के प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज ने कहा कि बीजेपी बेनकाब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि छोटे से मेयर (Mayor) चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने बेईमानी की है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, “बीजेपी और पीठासीन अधिकारी की बेईमानी उजागर हो गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है। हॉर्स ट्रेडिंग देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित कर रही है।”

Tag: #nextindiatimes #Mayor #AAP #SupremeCourt

RELATED ARTICLE

close button